बाराबंकी: शादी समारोह में शमिल होने गया था परिवार, चोरों ने उड़ाई नगदी और जेवरात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार,बाराबंकी। शहर कोतवाली अंतर्गत देर रात 12 बजे बंद पड़े घर में दाखिल हुए अज्ञात चोरों ने घर में रखी साढे छह लाख की नगदी सहित आठ लाख के गहने चोरी कर ले गए। जिसकी सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने मौके से मिले साक्ष्यों को एकत्रित कर बेखौफ चोरों की धरपकड़ तेज कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र में देर रात 12 बजे मुख्य नबीगंज सड़क व पल्हरी चौराहे से चंद कदमों पर शातिर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।

जिसमें चोर आमिर पुत्र स्व हाजी हाफात के बंद पड़े घर को अपना निशाना बनाकर घर में रखी साढ़े छह लाख की नगदी समेत आठ लाख के गहने चोरी कर ले गए। इस दौरान घर मालिक परिजनों समेत लखनऊ में रिश्तेदार के घर आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। भोर में पड़ोसियों की सूचना पर घर मालिक ने पहुंचकर घटना की जानकारी शहर कोतवाली पुलिस को दी।

जिसके बाद पहुंची पुलिस ने घंटो घटनास्थल का मुआयना किया और मौके से मिले साक्ष्यों को एकत्रित कर साथ लेकर चली गई। मोहल्ले के रहने वाले निवासियों ने बताया कि इस घटना से पहले भी मोहल्ले में एक बार बड़ी चोरी हुई थी। जिसका खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है। शहर की दिन रात चलने वाली मुख्य सड़क पर जब बेखौफ चोर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते है। तो पुलिसिया गश्त पर सवालिया प्रश्न खड़ा होता है।

अभी डीएम कार्यालय के पास लगे एटीएम को भी देर रात बेखौफ चोरों ने अपना निशाना बनाया था। लेकिन आस-पास की चहलकदमी को सुनकर चोर मौके से भाग खड़े हुए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली संजय मौर्या ने बताया कि देर रात नवीगंज सड़क पर एक बंद पड़े घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई जारी है।

घर में थी दो शादियां
 पीड़ित आमिर ने अपने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि घर में दो शादियां थी जिसके लिए परिजनों ने बड़ी मात्रा में गहनों की खरीदारी की थी। शादी के चलते बैंक से पैसा निकालकर घर में रखा गया था। लेकिन सब शातिर चोर चुरा ले गए। अब शादियों में रुपयों सहित गहनों का इंतजाम करना मुश्किल जान पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:-बरेली: जिले को मिला 1715 प्रधानमंत्री आवासों का लक्ष्य, इंतजार कर रहे लोगों को मिली राहत

संबंधित समाचार