हरदोई: मेडिकल कालेज के सिक्योरिटी गार्डों ने की मारपीट, वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। मेडिकल कालेज के अधीन हुए ज़िला और महिला अस्पताल में  गार्डों की तानाशाही सामने आई है। यहां गार्डों ने एक युवक की पिटाई की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बावन से सुलभ मिश्रा नाम का युवक अपनी भाभी को दवा दिलाने महिला अस्पताल आया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर वहां के सिक्योरिटी गार्डों ने उसके साथ जमकर अभद्रता की है। युवक चिल्लाता रहा कि उसकी गलती क्या है ? लेकिन सिक्योरिटी गार्ड उसे पीटते रहे। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद वहां खलबली मची हुई है।

मेडिकल कालेज के अधीन आने वाले ज़िला व महिला अस्पताल में सिक्योरिटी गार्डों की गुंडई देखने को मिली है। जिसमें गार्डों ने एक युवक की पिटाई करते हुए उसके साथ अभद्रता की है। युवक चिल्लाता रहा कि उसकी क्या गलती है ? लेकिन उसकी एक भी नहीं सुनी गई। इस दौरान सिक्योरिटी गार्डों ने युवक के साथ हाथापाई की है।

बावन कस्बे के सुलभ मिश्रा ने बताया कि वह अपनी भाभी को दवा दिलाने महिला अस्पताल आया था। गाड़ी साइड में खड़ी कर दी तो चौकीदार कहने लगा और साइड में लगा लो। जिस पर उसने कहा ठीक है इस पर गार्ड अभद्रता करने लगे और उससे हाथापाई कर दी। जिसमें युवक के मारपीट में चोट भी आई है। गार्ड की अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में वहां की तानाशाही की चर्चा आम है। लोगों का कहना है कि जबसे ज़िला और महिला अस्पताल मेडिकल कालेज के अधीन हुआ है। तब से प्रिंसिपल की तानाशाही काफी आगे बढ़ गई है और प्रिंसिपल के इशारे पर सिक्योरिटी गार्ड मरीज व तीमारदारों से अभद्रता करते है। जिस दौरान उनसे मार-पीट की नौबत आ जाती है। हालांकि इस समय मेडिकल कालेज में तैनात सिक्योरिटी गार्डों की तानाशाही किसी से छिपी नहीं है। वह किसी मरीज और तीमारदार को बिना पड़ताल किए अंदर घुसने भी नहीं देते है।

ये भी पढ़ें- हरदोई: अस्पताल में डाक्टर से ही मांगी रिश्वत, हुआ हंगामा

संबंधित समाचार