भवाली: बिजली का बिल जमा नहीं किया तो आज रात 9 बजे काट दिया जाएगा कनेक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

लोकेश रावत, भवाली। तकनीक बढ़ने के साथ साइबर ठगों के हौंसले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बार साइबर ठग बिजली का बिल जल्द जमा करने के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं। ऐसे मैसेज या जानकारी से बिजली उपभोक्ता को सतर्क रहने की आवश्यकता है। बाकायदा ये मैसेज मोबाइल नंबर पर किया जा रहा है।

मैसेज में यह लिखा आ रहा है कि आपका पिछले माह बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है। इस कारण आज रात नौ बजे आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाए। इसके लिए गिरोह अपना नंबर किसी अधिकारी के नाम से भेज रहा है। मैसेज भेजने वाले नंबर में इलेक्ट्रिसिटी संबंधित फोटो लगी हुई है। भवाली कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि साइबर ठगी लगातार बढ़ती जा रही है। इस तरह के मैसेज आने पर संबंधित विभाग को या साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं।   

केस 
भवाली क्षेत्र में एक केस ऐसा ही देखने को मिला। हालांकि उपभोक्ता को मिली जानकारी के अनुसार ठगी का शिकार होने से बच गए। भवाली निवासी केएस रावत ने बताया कि दो दिन पहले मोबाइल में शाम सात बजे मैसेज आया कि आपका पिछले माह का बिजली का बिल बकाया है। बिल जमा नहीं करने के कारण आज रात नौ बजे आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा। साथ ही मैसेज में विद्युत विभाग के अधिकारी का नाम तिवारी और मोबाइल नंबर दिया था। बताया कि दिए गए नंबर पर कॉल करने पर नंबर बंद बताया गया। जबकि सिम में कम्प्यूर द्वारा बंगाली भाषा में नंबर स्विच ऑफ बताया।