अयोध्या: जीएसटी सर्वे छापा अभियान पर बिफरे व्यापारी
उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
अमृत विचार,अयोध्या। प्रदेश शासन के निर्देश पर कर चोरी तथा अनियमितता को लेकर चलाए जा रहे जीएसटी सर्वे छापा अभियान को रोकने के लिए उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
शुक्रवार को संगठन के जिला व नगर इकाई की ओर से सहायक राजस्व अधिकारी राम कुमार शर्मा को ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेशव्यापी जीएसटी सर्विस छापे के कारण व्यापारी वर्ग भयग्रस्त व दहशत में है। सर्वे से इंस्पेक्टर राज और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा तथा व्यापारी समाज का उत्पीड़न होगा। संगठन का कहना है कि पिछले कई दशकों से सर्वे छापा बंद था। जीएसटी कानून के मुताबिक शिकायत के आधार पर विशेष अनुसंधान शाखा की ओर से सर्वे की कार्रवाई की जानी चाहिए।
सीएम से मांग की गई है कि इस सर्वे छापा को तत्काल बंद करवा कर व्यापारी वर्ग को राहत प्रदान की जाए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष कवींद्र साहनी, जिला महामंत्री रमेश चौरसिया, युवा महानगर अध्यक्ष अमित, युवा महामंत्री रितेश आर्या, युवा जिलाध्यक्ष मयंक मेहरोत्रा, दिग्विजय गर्ग, सौरभ सरीन हैप्पी समेत अन्य शामिल रहे।
ये भी पढ़ें-अयोध्या: सपा से मेयर पद के लिए कंचन जायसवाल ने किया आवेदन
