अयोध्या: गोसाईगंज सीट अनारक्षित, हर वर्ग के दावेदारों की बहार, भाजपा से टिकट मांगने वालों की लंबी कतार

अयोध्या: गोसाईगंज सीट अनारक्षित, हर वर्ग के दावेदारों की बहार, भाजपा से टिकट मांगने वालों की लंबी कतार

अमृत विचार, गोसाईगंज, अयोध्या। गोसाईगंज नगर पंचायत हमेशा से भाजपा का गढ़ रहा है, लेकिन बीते 2012 व 2017 के चुनाव में भाजपा तीसरे स्थान पर पहुंच गई। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी इस बार हर हाल ने अपना खोया हुआ गौरव पाने के लिए पूरी ताकत लगाएगी तो वहीं समाजवादी पार्टी भी 2017 वाली विजय को बरकरार रखने में किसी तरह से पीछे नहीं हटेगी। इस बार नगर पंचायत की सीट अनारक्षित हो चुकी है। ऐसे में ओबीसी वर्ग के साथ सामान्य वर्ग के प्रत्याशी भी उतरने की फिराक में हैं।

गोसाईगंज में सभी जातियों के लोग रहते हैं, जिसमे सर्वाधिक कसौधन व अंगियार वर्ग के लोग हैं। उसके बाद मुस्लिम, जायसवाल, हलवाई, सुनार, ठाकुर, कुर्मी, ब्राह्मण, दलित, बनराजा आदि आते हैं। इस सीट पर अधिकांश बार जायसवाल वर्ग का कब्जा रहा है। सामान्य वर्ग में आने वाले अंगियार अब तक दो बार और कसौधन को भी दो बार इस सीट पर बैठने का मौका मिला है।

सूत्रों के मुताबिक भाजपा से प्रबल दावेदार पूर्व चेयरमैन स्व. तारादेवी जायसवाल की पुत्रवधू डॉ. विजयलक्ष्मी जायसवाल व पूर्व चेयरमैन स्व. सुंदरलाल जायसवाल के पुत्र प्रदीप जायसवाल व पूर्व चेयरमैन श्रीनाथ गुप्त का नाम सामने आ रहा है। वहीं समाजवादी पार्टी से मौजूदा चेयरमैन रमेशचन्द्र पप्पू, मनोज जायसवाल, शोयब खान, छेदी राइन जैसे नाम आ सामने आ रहे हैं। इन सबके बीच निर्दल दावेदारों में हनुमान सोनी, सीजर जायसवाल के नाम की भी चर्चा है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: रामपथ चौड़ीकरण में 15561 रुपए प्रति वर्ग मी. मिल रहा मुआवजा

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक