बलिया: अपग्रेड होंगे परिषदीय विद्यालय, संसाधनों के लिए मिलेगी दो करोड़ की वित्तीय सहायता
बलिया, अमृत विचार। यूपी के परिषदीय स्कूलों को अपग्रेड करने की सरकार की मंशा अब हर हाल में पूरी होगी। इसके लिए स्कूलों को केंद्र सरकार की पीएमश्री योजना से जोड़ने की तैयारी की गई है। योजना का लाभ लेने के लिए स्कूलों को आवेदन करना होगा। इसके तहत घोषित होने पर स्कूलों को संसाधनों के लिए दो करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
बताते चलें कि जिले के 34 परिषदीय विद्यालयों को पीएमश्री योजना में चुना जाना है। इन स्कूलों का चयन होने के बाद 68 करोड़ की धनराशि से विकास का काम होगा। प्रति स्कूल दो करोड़ रुपये की धनराशि दी जाएगी। योजना के तहत, इनका विकास किया जाएगा। इन स्कूलों में हरित ऊर्जा के सिद्धांतों का पालन किया जाएगा। हर ब्लॉक से दो स्कूलों का चयन किया जाएगा। स्कूलों का चयन यू डायस पोर्टल से होगा। इसमें कुछ स्कूल कक्षा एक से आठ तक के होंगे तो कुछ कक्षा एक से कक्षा 12 तक के होंगे। इन स्कूलों को चयन कर अपग्रेड किया जाएगा। यहां के बच्चों के कौशल विकास की संभावनाओं पर ध्यान दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें-Hate Speech पर यूपी DGP डीएस चौहान हुए सख्त, दिया ये बड़ा निर्देश
