कानपुरवासियों के लिए अच्छी खबर, उर्सला में होगी सीटी स्कैन की फ्री जांच, अब मरीजों को नहीं करना होगा सड़क पार

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर के उर्सला अस्पताल में सीटी स्कैन जांच होगी फ्री।

कानपुर के उर्सला अस्पताल में अगले सप्ताह में सीटी स्कैन की फ्री जांच होगी। जिसको लेकर इमरजेंसी के बगल में भवन तैयार हुआ है। इसका 15 दिसंबर को उद्घाटन होगा।

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर, फतेहपुर, उन्नाव, कानपुर देहात समेत अन्य जिलों के मरीजों को राहत मिलने की उम्मीद है। उर्सला अस्पताल में अगले हफ्ते से सीटी स्कैन की जांच शुरू हो जाएगी। यह पूरी तरह से मुफ्त रहेगी। इसका संचालन पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा। इसका भवन तैयार हो गया है। 15 को उद्घाटन की तैयारी है।

उर्सला अस्पताल में कई जिलों से मरीज इलाज के लिए आते हैं। जिला अस्पताल होने के चलते सड़क हादसे और अन्य दुर्घटनाओं के घायलों को इलाज के लिए भेजा जाता है। यहां लगी सीटी स्कैन की मशीन काफी समय से खराब पड़ी हुई थी, जिसके चलते मरीजों को बाहर से जांच कराना पड़ता था।

अस्पताल प्रशासन की ओर से शासन को पत्र भेजा गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अत्याधिक गंभीर रोगियों और घायलों को रेफर करना मजबूरी हो गया था। शासन की ओर से प्रदेश के 16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर सीटी स्कैन लगाने का निर्णय हुआ। कंपनी की ओर से जगह को देखा गया। मरीजों और घायलों को देखते हुए इमरजेंसी के पास पुराने ओपीडी काउंटर वाली जगह फाइनल हुई।

यहां भवन कंपनी के इंजीनियरों ने निर्धारित की। सीएमएस डॉ. शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि सीटी स्कैन का भवन लगभग तैयार हो गया है। यहां पर तकनीशियन और अन्य स्टाफ कंपनी की ओर से दिया जाएगा। सीटी स्कैन की जांच पूरी तरह से निश्शुल्क रहेगी।

मरीजों को सड़क पार नहीं करनी पड़ेगी

इमरजेंसी के पास सीटी स्कैन की सुविधा होने से मरीजों को सड़क पार नहीं करनी पड़ेगी। एमआरआई की सुविधा पहली मंजिल पर है। इमरजेंसी में ही अस्थि रोग विभाग का ऑपरेशन थियेटर है, जबकि बर्न वार्ड, कार्डिक यूनिट और बुजुर्गों के लिए जीरिएट्रिक विभाग भी है।

संबंधित समाचार