रामनगर: स्कूल बस व बाइक की टक्कर में सैन्य कर्मी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

रामनगर, अमृत विचार। कानिया चौराहे पर स्कूल बस ने बाइक सवार सैन्य कर्मी को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल सैन्य कर्मी को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

24 वर्षीय हिमांशु मेहरा पुत्र त्रिलोक सिंह मेहरा कानियां के रहने वाला था। शुक्रवार सुबह 7 बजे वह बाइक से घर की ओर आ रहा था। जय मोहन इंटर कॉलेज कानिया के पास पहुंचते ही चौराहे से एक स्कूल बस ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह उछलकर खंभे से जा टकराया।

सैन्य कर्मी को आसपास के लोगों ने रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सैन्य कर्मी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, सैन्य कर्मी के मामा राजेंद्र ने बताया कि मृतक पैरामिलिट्री में पैरा कमांडो के पद पर लेह लद्दाख में तैनात था। वह 29 नवंबर को छुट्टी पर घर आया हुआ था। मृतक का छोटा भाई सचिन भी सेना में है और वर्तमान में कुल्लू में तैनात है।

संबंधित समाचार