वाराणसी : 12 घंटे फ्लाइट लेटे होने पर यात्रियों ने लगाए नारे, अफसरों ने दी सफाई

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, वाराणसी । जिले के लाल  बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान में देरी होने से यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। गुरूवार को स्पाइस जेट एयरलाइंस के विमान SG-201 को मुंबई से सुबह 7:45 बजे उड़ान भरकर 10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचना था। उसके बाद इसी बीच विमान को वाराणसी से सुबह 10:30 बजे वाराणसी से दोपहर 12:30 बजे मुंबई पहुंचना था।

मुम्बई जाने वाले हवाई यात्री वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे लेकिन यह विमान अपने निर्धारित समय से न पहुंचकर रात आठ बजे पहुंचा। यह फ्लाइट 12 घंटे लेट रही। इसको लेकर नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा काट। हालांकि, स्पाइसजेट अफसरों ने यात्रियों को समझाने की कोशिश की लेकिन नतीजा शून्य रहा। फ्लाइट लेट होने यात्रियों ने अधिकारियों के खिलाफ ही नारेबाजी की।

वहीं एयरलाइन्स के नियमानुसार फ्लाइट पकड़ने वाले यात्रियों को बोर्डिंग टाइम से लगभग एक घंटे पहले पहुंचना होता है। इस दौरान सिक्योरिटी चेकिंग समेत तमाम सुरक्षा जांच की प्रक्रिया एयरलाइंस काउंटर पर यात्रियों को करवानी पड़ती है।

यात्रियों का आरोप  था कि एयरपोर्ट अफसर उन्हें झूठा दिलासा देते रहे। किसी भी यात्री से नाश्ता और भोजन तक के लिए नहीं पूछा गया। इस रैवेये से नाराज हवाई यात्री एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में धरने पर बैठ गए। जबकि  एयरलाइंस अफसरों का कहना है कि उन्हें विमान पहले से ही री-शेड्यूल थी। सभी यात्रियों को ईमेल और फोन से सूचना दे दी गई थी। यात्रियों के नाश्ते का भी प्रबंध कराया गया था। ई मेल और फोन से सूचना के बाद भी एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों को व्यवस्थाएं दी गई।

यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर : हिमाचल में हम और मेहनत करेंगे, गुजरात ने इतिहास बनाया

संबंधित समाचार