शर्मनाक: विदेश से पति का शव लाने के लिए पत्नी ने रखी शर्त- 'पहले नाम करो संपत्ति तब आएगा शव', जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

महराजगंज। यूपी के महराजगंज जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां जहां पत्नी ने ही पति का शव विदेश लाने के लिये शर्त रख दी है। दरसअल पनियरा क्षेत्र के रहने वाले युवक ने सऊदी अरब के रियाद में खुदकुशी कर ली है। एक माह से शव मोर्चरी में पड़ा है।

स्वजन के सामने युवक की पत्नी ने शर्त रख दिया है कि शव लाने के लिए सहमति तभी देगी जब पति की संपत्ति उसके नाम हो जाएगी। दबाब बनाने के लिए युवक के बड़े भाई की दुकान पर पहुंचकर मारपीट भी की। शिकायत मिलने के बाद गुलरिहा थाना पुलिस आरोप की जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला
पनियरा क्षेत्र के रहने वाले कमाल अहमद भटहट में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। गुलरिहा थाना पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने लिखा है कि छोटे भाई नफीस की शादी चार वर्ष पहले श्यामदेउरवां क्षेत्र में हुई थी। वह सऊदी अरब के रियाद स्थित अल खुरैफ कंपनी में काम करता था। उसकी पत्नी अपनी दो वर्षीय बेटी के साथ अपने में मायके रहती है।

पत्नी से फोन पर कहासुनी होने के बाद छह नवंबर को नफीस ने खुदकुशी कर ली। शव लाने के लिए उन्होंने पत्राचार किया। विदेश मंत्रालय भेजे जाने वाले सहमति पत्र पर नफीस की पत्नी हस्ताक्षर नहीं कर रही है। उसका कहना है कि जब तक पति की संपत्ति नाम नहीं जाएगी वह हस्ताक्षर नहीं करेगी। मंगलवार को दुकान पर पहुंचे उसके स्वजन ने इसी बात को लेकर उनके साथ मारपीट की, जिसकी वीडियो रिकार्डिंग उनके पास है।

चौकी प्रभारी भटहट ज्योति नारायण तिवारी ने बताया कि कमाल अहमद ने चार लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: ''कमरिया करे लपालप'' गाने पर तमंचे के साथ जमकर नाचे किशोर, वीडियो वायरल

संबंधित समाचार