मुरादाबाद : संक्रमण रोकने को बरतें सतर्कता, क्लब के पदाधिकारियों ने क्षयरोगियों को बांटा पौष्टिक आहार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद। प्रधानमंत्री टीबी  मुक्त भारत अभियान के तहत गुरुवार को जिला क्षय रोग केंद्र टाउनहॉल मुरादाबाद रोटरी क्लब आफ मुरादाबाद मिड टाउन ने दस क्षयरोगियों  को गोद लेकर उन्हें  पौष्टिक आहार और गर्म कपड़े  वितरित किया।
         
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एनके कुरैचया ने बताया कि टीबी संक्रमण रोकने के लिए खांसते समय मुंह पर साफ कपड़ा रखें। बलगम इधर-उधर न थूकें और  इसका सही निस्तारण करें।जिससे क्षयरोग के संक्रमण को रोका जा सके। रोगियों को पोषणयुक्त आहार के लिए हर माह पांच सौ रुपये बैंक खाते में भेजा जाता है। 
        
जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ मोहम्मद जावेद ने बताया कि क्षयरोग अब लाइलाज नहीं है । दो हफ्ते से अधिक की खांसी होने पर तुरंत जांच कराएं । टीबी का उपचार निशुल्क उपलब्ध है। रोटरी क्लब मुरादाबाद मिड टाउन के अध्यक्ष संजय सिंघल ने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए  सरकार द्वारा सभी को समान रूप से स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।  

इसमें स्वयंसेवी संस्थाएं सरकार के साथ मिलकर काम कर रही हैं। इस अवसर पर डॉ. सुमनेश रस्तोगी, विवेक गोयल, अनुज कुमार, मनोज कुमार, अमित भटनागर, रामू आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : छत पर बैठी महिलाओं से कबूतरबाजों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर ताना तमंचा

संबंधित समाचार