एयर इंडिया 40 करोड़ डॉलर के निवेश से विमानों के पुराने बेड़े को बनाएगी नए जैसा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। विमानन कंपनी एयर इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी योजना 40 करोड़ डॉलर का निवेश करके 27 बोइंग बी787-8 विमानों और 13 बी777 विमानों समेत चौड़े आकार के अपने दोनों बेड़ों को नए जैसा बनाने की है।

ये भी पढ़ें- डीएचएफएल ऋण घोटाले मामले में आरोपियों को फरवरी तक जमानत नहीं

एयरलाइन ने एक बयान में बताया कि इसके तहत केबिन के मौजूदा इंटीरियर को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा और नए किस्म की सीट और विमान के भीतर मनोरंजन की सबसे अच्छी व्यवस्था सभी श्रेणियों में की जाएगी। इसमें बताया गया कि दोनों बेड़ों में महंगे एवं सुविधाजनक इकोनॉमी केबिन की शुरुआत की जाएगी तथा बी777 में प्रथम श्रेणी का केबिन बहाल किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- इस शेयर ने अपने पहले दिन ही कर दिया कमाल,12 प्रतिशत तक चढ़ा भाव 

 

संबंधित समाचार