बहराइच: ग्रामीण की हत्या कर शव खेत में फेंका, गले और चेहरे पर मिले जख्म के निशान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। जिले के मुरौवन पुरवा गांव निवासी एक ग्रामीण की रात में कुछ लोगों ने हत्या करके शव गन्ने के खेत में फेंक दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

 रामगांव थाना अंतर्गत मुरौवन पुरवा गांव निवासी ननकऊ (42) पुत्र गुरुशरण बुधवार रात को पड़ोसी गांव बसौना गया था। देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने समझा कि वह गांव में ही रुक गया होगा, लेकिन गुरुवार सुबह कटाई घाट मार्ग पर स्थित गन्ने के खेत में उसका शव सुबह ग्रामीणों ने देखा। चेहरे और गले पर गहरे जख्म हैं। लग रहा है कि पीटकर हत्या की गई है। 

ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष संजय सिंह ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीण के शव को कब्जे में ले लिया, लोगों के बयान और पूंछताछ के बाद पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि  पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी अभी तहरीर नहीं मिली है। उधर पुलिस की पूछताछ में ग्रामीणों ने मौके पर ननकू के प्रेम प्रसंग का भी खुलासा किया है पुलिस इस मामले पर भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: दो प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारियों को मिली नियुक्ति

संबंधित समाचार