बरेली: मुख्यमंत्री के आगमन से प्रभावित हुआ रोडवेज बसों का संचालन, बसें कम होने से यात्री हुए परेशान
शाम के समय कुछ देर के लिए बंद कर दिया था बसों का संचालन
बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर रोडवेज बसों के संचालन पर भी उसका असर पड़ा। पुराने बस अड्डे पर शाम के समय कुछ देर के लिए बसों का संचालन भी बंद कर दिया गया है। वहीं बसों की कमी होने के कारण यात्री भी बसों का इंतजार करते रहे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते कई जगह पर शहर में आने वाले रास्तों पर बड़े वाहनों के आने पर रोक लगा दी गई थी।
ऐसे में रोडवेज बसें भी पुराने रोडवेज बस अड्डे पर नहीं पहुंच सकीं। जिसके चलते पुराने बस अड्डे पर दिल्ली, रामपुर मुरादाबाद और बदायूं रूट समेत उत्तराखंड काठगोदाम रूट पर बसों के लिए यात्री घंटों बसों का इंतजार करते रहे। वहीं कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कुछ देर के लिए बसों का संचालन भी बंद कर दिया गया।
ये भी पढ़ें - बरेली: CM योगी के कार्यक्रम में काले कपड़ों पर बैन, बुर्का पहनकर आईं महिलाओं को रोका