हरदोई : बस अड्डे के लिए मंत्री रजनी तिवारी ने स्वीकृत कराया धन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, हरदोई शाहाबाद में बहुप्रतीक्षित रोडवेज बस अड्डा निर्माण के लिए मंत्री रजनी तिवारी ने 44 . 58 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत कराई है।

बताते चलें कस्बा शाहाबाद में रोडवेज बस अड्डे की मांग काफी अरसे से हो रही थी ।जनता की इसी मांग को ध्यान में रखकर मंत्री रजनी तिवारी ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिलकर बस अड्डे की मांग रखी जिस पर मंत्री श्री सिंह ने उक्त धनराशि स्वीकृत की

इस धनराशि स्वीकृत होने से शीघ्र ही शाहाबाद में रोडवेज बस अड्डे के निर्माण की उम्मीद जाग गई है यहां पर बस अड्डा बनने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी ।अभी तक लोगों को काफी असुविधा हो रही थी। काफी अरसे से लोग रोडवेज बस स्टॉप बनवाने की मांग कर रहे थे क्योंकि लोगों को खुले में खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता था वहीं सड़क पर बसे खड़े होने से अक्सर दुर्घटनाएं भी हो जाया करती थी। क्षेत्र की जनता ने मंत्री का इस कार्य के लिए आभार जताते हुए खुशी जताई है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई : इलाज के दौरान पुलिसकर्मी की मौत

संबंधित समाचार