रायबरेली : अग्निकांड पीड़ित परिवार की बेटी की शादी में मददगार बनी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, रायबरेली। डलमऊ पुलिस का बड़ा सराहनीय मित्र चेहरा सामने आया है। एक गरीब के आशियाने में आग लग जाने के कारण पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई थी। उसकी बेटी की शादी थी ।उसके सामने बहुत बड़ा संकट खड़ा था। संकट की इस घड़ी में पुलिस बड़ी मददगार बनकर सामने आई है ।कोतवाल ने उसे नगद राशि और शादी की पूरी सामग्री प्रदान करके बेटी की शादी करने के लिए प्रेरित किया है।

मामला  कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहद्दीपुर का है। इस गांव के निवासी कन्हाई पासवान के घर में 25 नवंबर को आग लग गई थी ।जिससे उसकी पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई थी। उसके घर में रखा खाद्यान्न ,कपड़े, बर्तन सभी जल गए थे ।गरीब की युवा बेटी की शादी थी। लेकिन घर में आग लग जाने के कारण वह शादी नहीं कर पा रहा था।

इस बात की जानकारी जब कोतवाल पंकज त्रिपाठी को हुई तो उन्होंने बेटी के पिता को बुलाकर शादी की तैयारी करने के लिए कहा। उसके बाद बुधवार को उसके घर पहुंचे कोतवाल ने 51 हजार रुपए नगद और शादी की सभी सामग्री प्रदान की है।

सामग्री में खाद्यान्न के अलावा बेटी की शादी के कपड़े, गहनों के साथ शादी में लगने वाला सारा सामान शामिल है। पुलिस के इस काम की सर्वत्र सराहना हो रही है।कोतवाल के इस दरियादिली की  क्षेत्र का हर कोई तारीफ कर रहा है। कोतवाल ने बताया कि कोशिश होगी कि बेटी के शादी में हम सभी लोग शामिल होंगे और गरीब की बेटी को हंसी खुशी के साथ विदा करेंगे।

यह भी पढ़ें:- रायबरेली : टेढ़े पैरों से चलना था मुश्किल, आज अपने पैरों पर दौड़ रहा शिवाकान्त

 

संबंधित समाचार