रानीखेत: अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स में यशोदा ने जीता स्वर्ण
रानीखेत, अमृत विचार। मलेशिया में दो से चार दिसंबर तक हुई अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स (एशियन) मास्टर्स प्रतियोगिता में रानीखेत के ताड़ीखेत की शिक्षिका यशोदा कांडपाल ने हाई जम्प और ट्रिपल जम्प में रजत तथा हर्डल्स में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। वहीं, उनके विद्यालय राजकीय जूनियर हाईस्कूल पौड़ाकोठार के बच्चों ने रुद्रपुर में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में टेबल टेनिस में स्वर्ण और रजत पदक हासिल किए।
राजकीय जूनियर हाईस्कूल पौड़ाकोठार में अध्यापिका ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने खेल कौशल का लोहा मनवाया है। मलेशिया से रुद्रपुर पहुंची यशोदा कांडपाल ने दूरभाष पर बताया कि यहां चल रही राज्यस्तरीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में उनके विद्यालय के बच्चों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता के पहले ही दिन विद्यालय की बालिकाओं ने टेबल- टेनिस के सिंगल व डबल्स मुकाबले में स्वर्ण और बालक वर्ग के डबल्स मुकाबले में रजत पदक हासिल किया है।
इधर, उत्तराखंड ओपन डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में रानीखेत के गनियाद्योली निवासी करन बुधानी ने स्वर्ण पदक जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। देहरादून के विकास नगर में रविवार को आयोजित हुई उत्तराखंड ओपन डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में करन बुधानी पुत्र आनंद बुधानी ने 69 किलो भार वर्ग में 190 किलोग्राम वजन की डेडलिफ्ट उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। करन की इस उपलब्धि पर गनियाद्योली क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता भास्कर बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित पांडे, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हेमंत रौतेला, ग्राम प्रधान पाली मनीष रावत, करन के कोच अंशु नवानी सहित खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
