अल्मोड़ा: पांच करोड़ से सुधरेगी महिला अस्पताल की हालत
अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिला मुख्यालय पर स्थित विक्टर मोहन जोशी महिला अस्पताल की हालत जल्द सुधरने की उम्मीद जगी है। जिला प्रशासन ने इस अस्पताल के भवनों की दशा को सुधारने के लिए पांच करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर शासन को स्वीकृति के लिए भेजी है।
शासन से स्वीकृति मिलने ही इसके पुनर्निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिला मुख्यालय पर स्थित महिला अस्पताल का भवन वर्षों पुराना है। वर्तमान में अस्पताल का भवन जर्जर हालत में है। जिस कारण यहां कार्य कर रहे चिकित्सकों, अन्य कर्मचारियों और रोगियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
दीवारों पर जगह जगह दरारें पड़ गई हैं तो कई जगहों पर फर्श भी टूट चुका है। जिस कारण अल्मोड़ा ही नहीं बल्कि अन्य जिलों से आने वाली महिला रोगियों और गर्भवती महिलाओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अस्पताल की जर्जर हालत को सुधारने की मांग अलग-अलग संगठन कई बार कर चुके हैं।
जिसे देखते हुए अब जिला प्रशासन ने इसके पुनर्निर्माण का फैसला लिया है। जिला प्रशासन ने भवन के पुनर्निर्माण कार्य के लिए पांच करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की है। जिसे शासन के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया है। सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने बताया कि शासन ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद शीघ्र ही अस्पताल भवनों के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
