काशीपुर: पुलिस ने सट्टेबाज को किया गिरफ्तार
काशीपुर, अमृत विचार। चाय की दुकान में बैठकर सट्टा खिला रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस को आरोपी के पास सट्टे की पर्ची, रजिस्टर व 1.50 लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। थाना साबिक चुंगी के पास एक चाय की दुकान में भीड़ लगी हुई थी और एक व्यक्ति वहां सट्टा का नंबर लगा रहा था।
पुलिस को देख भीड़ तितर-बितर हो गई। इस दौरान पुलिस ने सटोरिये को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से सट्टे की पर्ची, रजिस्टर व 1.50 लाख रुपये बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम महेशपुरा, काशीपुर निवासी मोहम्मद उमर उर्फ गुड्डू बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
