खुले मैनहोल के चलते अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो BMC होगी जिम्मेदार : HC

खुले मैनहोल के चलते अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो BMC होगी जिम्मेदार : HC

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि वह बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा खुले मैनहोल को ढंकने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करता है, फिर भी अगर इसके कारण कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए बीएमसी जिम्मेदार होगी।

ये भी पढ़ें- MCD चुनाव परिणाम 2022: AAP को बहुमत, 132 सीटों पर किया कब्जा, BJP के खाते में 103 सीटें

मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति अभय आहुजा की पीठ ने कहा कि वह समूचे शहर में खुले मैनहोल के मुद्दे को लेकर चिंतित है और इस मुद्दे पर बीएमसी से स्थायी समाधान करने को कहा। पीठ समूचे महाराष्ट्र में सड़कों के गड्ढों और खुले मैनहोल की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता जताने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। बीएमसी के वकील अनिल सुखो ने बुधवार को अदालत को बताया कि बीएमसी युद्ध स्तर पर खुले मैनहोल के मुद्दे को सुलझाने का प्रयास कर रही है और ऐसे सभी खुले मैनहोल को बंद करने का कार्य जारी है। 

पीठ ने कहा कि बीएमसी का कार्य सराहनीय है लेकिन फिर भी खुले मैनहोल के कारण अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए बीएमसी जिम्मेदार होगी। मुख्य न्यायाधीश दत्ता ने कहा, अच्छा है कि आप (बीएमसी) इस पर काम कर रहे हैं लेकिन अगर इसके कारण कोई घटना होती है तो हम आपको ही जिम्मेदार ठहराएंगे। हम लोग बीएमसी की सराहना करते हैं लेकिन अगर खुले मैनहोल में कोई गिर जाए तो क्या होगा? 

उन्होंने कहा, ऐसी स्थिति में हम पीड़ित व्यक्ति को दीवानी मुकदमा (मुआवजे के लिए) शुरू करने के लिए नहीं कहेंगे... हम कहेंगे कि आपके अधिकारी जिम्मेदार हैं। पीठ ने सुझाव दिया कि बीएमसी को आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी का उपयोग करना चाहिए और कुछ ऐसा तैयार करना चाहिए जिससे मैनहोल का ढक्कन हटते ही संबंधित अधिकारी सतर्क हो जाए।

ये भी पढ़ें- खड़गे ने संसद में जल्दबाजी में कानून पारित होने और बैठकों की संख्या कम होने पर जताई चिंता

 

ताजा समाचार

Bareilly News : बरेली में दर्दनाक हादसा, गूगल मैप के सहारे आ रही कार अधूरे पुल पर चढ़ी..
'मेरे पति ने नहीं किया सुसाइड'....CHC कर्मचारी ने गोमती पुल पर कार खड़ी कर लगाई छलांग, जाने आखिर क्या थी वजह
उन्नाव में ठंड के मौसम में रोडवेज की बसों में ठिठुर रहे लोग, नहीं ठीक की गईं बसों की जाम खिड़कियां, अफसर बने हुए अनजान
अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी को रामायण मेला के उद्घाटन के लिए किया आमंत्रित
बहराइच: हाइवे पर चार पहिया वाहन में लगी आग, पलिया से नेपाल जा रहा था परिवार
Farrukhabad: प्रेमी जोड़े ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी, परिजनों में कोहराम