अजमेर राजकीय पशु अस्पताल को 24 घंटे संचालित कर मूक जानवरों को इलाज की सुविधा मुहैय्या कराए : शैलेश गुप्ता

अजमेर राजकीय पशु अस्पताल को 24 घंटे संचालित कर मूक जानवरों को इलाज की सुविधा मुहैय्या कराए : शैलेश गुप्ता

अजमेर। राजस्थान मानव अधिकार परिषद प्रदेश अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र प्रेषित कर अजमेर राजकीय पशु अस्पताल को 24 घंटे संचालित कर मूक जानवरों को इलाज की सुविधा मुहैय्या कराने की मांग की है।

एनएसयूआई पूर्व प्रदेश महासचिव  गुप्ता ने अपने पत्र में गहलोत से आग्रह किया है स्मार्टसिटी बनने जा रहे अजमेर में अस्पताल तो है लेकिन प्रतिदिन चौबिस घंटे इलाज सुविधा नहीं है।

उन्होंने अस्पताल में 24 घंटे पशु चिकित्सक एवं सुविधाएं उपलब्ध होने पर अनेकों जानवरों की जान बचाये जाने की बात कहते पशुओं एवं पशुपालकों को राहत दिलाने की मांग की है। 

यह भी पढ़ें : सीमावर्ती गांवों के गुजरात में विलय की धमकी के बाद महाराष्ट्र सरकार ने समावेशी विकास का आश्वासन दिया