शाहजहांपुर: कोरोना संक्रमित व्यापारी की मौत, मृतकों की संख्या चार हुई
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा जिस तरह से बढ़ता जा रहा है, उसी तरह से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। सोमवार रात जिले में एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या चार हो गई है। रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा जिस तरह से बढ़ता जा रहा है, उसी तरह से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। सोमवार रात जिले में एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या चार हो गई है।
रामचंद्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला दलेलगंज में रहने वाले 64 वर्षीय व्यापारी की हैंडपंप और समरसेबिल की दुकान केरूगंज में है। उन्हें कुछ दिन से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। बुखार भी आ रहा था। डायबटीज और ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था। उनकी कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट 26 जुलाई को आई थी। इसके बाद उन्हें मेडिकल काॅलेज में बनाए गए कोविड 19 में रखा गया था।
सोमवार रात करीब एक बजे उनकी हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। व्यापारी के एक बेटा है और तीन बेटियां हैं। बेटियों की शादी हो चुकी है। व्यापारी की मौत के बाद से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं व्यापारी की मौत के बाद उनके परिजनों का भी कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल भी लिया जा रहा है।
बता दें कि जिले में कोरोना से इससे पहले शहर के मोहल्ला बाडूजई निवासी एक व्यापारी, साउथ सिटी निवासी बैंक कर्मचारी की और जलालाबाद में एक मजदूर की जान जा चुकी है। एक मौत पुवायां के गांव सतवां बुजुर्ग निवासी सब रजिस्टार के कर्मचारी की हो चुकी है। मौत के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आ चुकी है।
“दलेलगंज के 64 वर्षीय व्यापारी की रविवार का कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आई थी, उसके बाद उनकों कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार देर रात को उनकी मौत हो गई।” -राकेश कुमार, बीएसए, प्रभारी सहायक सूचना अधिकारी
