मुरादाबाद: मासिक धर्म व सर्वाइकल कैंसर के प्रति किया जागरूक

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। महिलाल पब्लिक स्कूल में आईडब्ल्यूसी संस्था की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें छात्राओं को मासिक धर्म से संबंधित बीमारियां व सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूक किया।

मुख्य वक्ता डॉ. बबीता गुप्ता व डॉ. विनीता अग्रवाल ने किशोरियों व महिलाओं को मासिक धर्म में स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। बताया कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की शिकायतें बढ़ रही हैं। इस बीमारी का समय रहते इलाज नहीं कराया तो आगे और ज्यादा परेशानियां हो सकती हैं। इसलिए कोई भी समस्या होने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें। 

विशेषज्ञ चिकित्सकों ने छात्राओं व महिलाओं की शंकाओं का भी समाधान किया। अध्यक्षता रीता सिंह ने व संचालन सरिता अग्रवाल ने किया। प्रधानाचार्य रितु वाधवा ने इस तरह के कार्यक्रमों को महिलाओं के लिए कारगर बताया। इस मौके पर सदस्य डॉ. रूपा घोष, एकता जैन, पूनम जोहरी, शिखा जैन समेत अन्य महिलाएं मौजूद रही।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : '10:15 बजे तक कार्यालय नहीं पहुंचे तो कटेगा वेतन'

संबंधित समाचार