काशीपुर: कॉमनवेल्थ के लिए प्रशिक्षण ले रहीं एशियन पदक विजेता निकिता 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। एशियन स्वर्ण पदक विजेता निकिता ने नॉर्थ जोन महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपने प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त देकर स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। निकिता कॉमनवेल्थ और यूथ विश्व स्तरीय चैंपियनशिप में पदक पाने के लिए जीतोड़ मेहनत करने में जुटी है।

बड़ालू पिथौरागढ़ निवासी निकिता चंद (57-60 किग्रा भार) में नॉर्थ जोन ओपन महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड की अंशिका को पछाड़कर स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी हैं। निकिता ने बताया कि वर्ष 2016 से अपने फूफा कोच विजेंद्र चंद से बॉक्सिंग की बारीकियां सीख कर यहां तक पहुंच सकीं।

बताया कि वर्ष 2019 में स्कूल नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य, खेलो इंडिया में प्रतिभाग, वर्ष 2021 सोनीपत जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण, दुबई एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण, मार्च जॉर्डन एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण, अगस्त जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण, वर्ष 2022 इंफाल मणिपुर में स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में प्रस्तावित यूथ विश्व स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप, वर्ष 2026 में प्रस्तावित एशियन कॉमनवेल्थ गेम और वर्ष 2028 में प्रस्तावित ओलंपिक का लक्ष्य बनाया है।

इन चैंपियनशिप में पदक हासिल कर देश का नाम रोशन करना है। इसके लिए वह गहन प्रशिक्षण ले रही हैं। पिता सुरेश चंद दुकानदार हैं। उन्होंने बताया कि नॉर्थ जोन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने आए बॉक्सरों के लिए खाने से लेकर रहने तक की सुविधा ठीक हैं, जो बॉक्सरों आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हे कुछ दिक्कतें हो सकती है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने के बाद सरकार की ओर से उन्हें ढाई लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि के साथ सम्मानित किया जा चुका है।

संबंधित समाचार