हिदायत: वास्तविक किसानों से ही खरीदे धान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

क्रय किए गए धान को समय से मिल पर भेजना भी करें सुनिश्चित

अपर सहकारिता अधिकारी ने धान क्रय केन्द्र का लिया जायजा

अमृत विचार, तारून/ अयोध्या। अपर सहकारिता अधिकारी अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को तारुन क्षेत्र के धान क्रय केंद्र यादवपुर का औचक निरीक्षण किया।  

क्रय केंद्र प्रभारी आशीष सोनी ने अपर सहकारिता अधिकारी को बताया कि अभी तक क्रय केंद्र की ओर से कुल 37 किसानों से  1827.50 कुंतल धान की खरीद हुई है।

अपर सहकारिता अधिकारी ने निर्देशित किया कि शासन की ओर से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वास्तविक किसानों से धान खरीद करें।

क्रय किए धान को समय पर मिल पर भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मिल पर भेजे गए धान के सापेक्ष सीएमआर एफसीआई को देना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि धान खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-लूट का पर्दाफाश : जनसेवा केंद्र संचालक को लूटने के बाद किया था बंदरबांट

संबंधित समाचार