बहराइच मेडिकल कॉलेज में नहीं हैं हृदय रोग विशेषज्ञ, मरीज बेहाल

बहराइच मेडिकल कॉलेज में नहीं हैं हृदय रोग विशेषज्ञ, मरीज बेहाल

अमृत विचार, बहराइच। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में हृदय रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं है। ऐसे में हृदय की बीमारी से ग्रसित मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में नहीं हो सकता है। इन सभी को प्राइवेट अस्पताल का ही सहारा है। अथवा हृदय की बीमारियों से ग्रसित मरीजों को लखनऊ में इलाज कराना होगा। बहराइच मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ रहती है।

 जिला अस्पताल में मंडल के चारों जनपद के लोग इलाज के लिए आते हैं। लेकिन जिला अस्पताल में सुविधाओं का टोटा है। मेडिकल कॉलेज में इस समय हृदय रोग से संबंधित डॉक्टर की तैनाती नहीं है। पूर्व में तैनात रहे हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मलय श्रीवास्तव का स्थानांतरण कर दिया गया है। जिससे अब हृदय रोग विभाग की ओपीडी में ताला लगा हुआ है। 

बीमारी से ग्रसित मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। मजबूरी में हृदय रोगियों को प्राइवेट अस्पताल का सहारा लेना पड़ रहा है या मरीज को लेकर सभी लखनऊ का रहे हैं। जबकि ठंड के मौसम में हृदय रोगियों की संख्या बढ़ जाती है। अधिकतर लोग हार्ट की बीमारी से परेशान होते हैं। लेकिन हार्ट का डॉक्टर न होने से जनपद के साथ मंडल के अन्य जनपद के मरीजों को दिक्कत हो रही है। 

शासन को लिखा गया है पत्र
मेडिकल कॉलेज में तैनात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ मलय श्रीवास्तव का स्थानांतरण हो गया है। जिसके चलते ओपीडी संचालित नहीं हो रही है। इसके लिए शासन को पत्र भेजा गया है। जल्द ही समस्या का समाधान होने की सम्भावना है ...डॉक्टर ओपी चौधरी, सीएमएस।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: मझाव गांव के लोगों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ, खुली बैठक में उठाई आवाज, जानें वजह

ताजा समाचार

Baghpat: बागपत पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
कानपुर में महिला ने की आत्महत्या, हिरासत में ससुरालीजन: डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, दहेज प्रताड़ना का आरोप 
कानपुर में दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को दिया तीन तलाक: पीड़िता बोली- अतिरिक्त दहेज के रूप में मांग रहे थे दो लाख
लखीमपुर पहुंचे सीएम योगी, मोटरबोट पर बैठकर शारदा नदी का किया निरीक्षण
राजस्थान: बालमुकुंद आचार्य पर मस्जिद के अंदर नारेबाजी करने का आरोप, विधायक ने क‍िया खंडन, जानें सफाई में क्या कहा...
तुम सब्जी बेचते हो, मैं कट्टे का व्यापारी हूं, मंडी में ही मरवा दूंगा: कानपुर में पत्नी से छेड़छाड़ के विरोध पर पति को धमकाया...