अयोध्या: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का हुआ अनावरण, सांसद लल्लू सिंह ने दी शुभकामनाएं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। शहर के सिविल लाइन में स्थित भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में लगी उनकी विशाल प्रतिमा का अनावरण महापौर ऋषिकेश उपाध्याय व अन्य भाजपा नेताओं की उपस्थिति में हुआ। महापौर ने कहा कि सांसद लल्लू सिंह के शुभकामना संदेश के साथ उनके प्रतिनिधि अनावरण के मौके पर मौजूद रहे। 

महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि सिविल लाइन स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में लगी उनकी छोटी प्रतिमा खंडित हो गई थी। जिसके कारण पार्क में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विशाल प्रतिमा लगवाई गई है। उन्होंने बताया कि सांसद लल्लू सिंह के शुभकामना संदेश के साथ उनके प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह की उपस्थिति में प्रतिमा का अनावरण किया गया। 

प्रतिमा नगर निगम की ओर से श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में लगवाई गई। उन्होंने कहा कि नई प्रतिमा लगवाए जाने के साथ ही पार्क का भी सौन्दर्यीकरण कराया गया है। महापौर ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का भारतीय राजनीति से गहरा नाता रहा और उन्हें अलग विचारधारा के लिए जाना जाता है। 

उन्होंने हमेशा से ही हिंदुत्व की रक्षा करने के लिए अपनी आवाज उठाई और अनुच्छेद 370 का काफी विरोध भी किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अभिषेक मिश्र, पूर्व अध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, कमलेश श्रीवास्तव, अशोका द्रिवेदी समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: गुड टच और बैड टच के साथ बाल श्रम और बाल हिंसा के प्रति बालिकाओं को किया गया जागरूक

संबंधित समाचार