बीएड प्रवेश परीक्षा स्थगित करे उप्र सरकार: प्रियंका

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। प्रियंका गांधी ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा “उत्तर प्रदेश में आगामी नौ अगस्त को बीएड की प्रवेश परीक्षा होने …

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।

प्रियंका गांधी ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा “उत्तर प्रदेश में आगामी नौ अगस्त को बीएड की प्रवेश परीक्षा होने वाली है। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। अलग-अलग शिक्षण संस्थानों से भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।”

उन्होंने राज्य सरकार से इस प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का आग्रह करते हुए कहा “ऐसे में विद्यार्थियों की सुरक्षा का आंकलन किए बिना लगभग 4.5 लाख विद्यार्थियों को जोखिम में डालना उचित प्रतीत नहीं होता। उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह है कि मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, परीक्षा के कार्यक्रम पर पुनः सोच-विचार करें।”

संबंधित समाचार