Team India Cricketers Birthday : भारतीय टीम के इन 5 धुरंधरों का जन्मदिन आज, किसी ने ली हैट्रिक तो किसी ने रचा इतिहास
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज यानि 6 दिसंबर का दिन बेहद अहम है। टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाने वाले पांच धुरंधरों का आज जन्मदिन है। जी हां, छह दिसंबर को जन्मदिन वाले इन पांच खिलाड़ियों में रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, करुण नायर और आरपी सिंह के नाम शामिल हैं।
रविंद्र जडेजा का क्रिकेट करियर
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आज 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। रवींद्र जडेजा का 6 दिसंबर 1988 को सौराष्ट्र के नवगाम खेड में हुआ था। रविंद्र जडेजा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2009 में श्रीलंका के खिलाफ की थी। जडेजा अब तक 171 वनडे, 64 टी20 और 60 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 482 विकेट लिए हैं और 5427 रन बनाए हैं। रविंद्र जडेजा 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे और गोल्डेन बॉल भी अपने नाम की थी।
5⃣4⃣2⃣7⃣ international runs 💪
— BCCI (@BCCI) December 6, 2022
4⃣8⃣2⃣ international wickets 🙌
2013 ICC Champions Trophy-winner 🏆
Here's wishing @imjadeja - one of #TeamIndia's premier all-rounder - a very happy birthday 👏 🎂 pic.twitter.com/7kYCACG5tz
श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शानदार जड़ा था शतक
श्रेयस अय्यर आज 28 साल का हो गए हैं। वह मुंबई में जन्मे थे। श्रेयस अय्यर ने अब तक भारत के लिए 49 टी20, 37 वनडे और पांच टेस्ट मैच खेले हैं। टी20 इंटरनेशनल में श्रेयस ने 30.67 की औसत से 1043 रन बनाए हैं, जिसमें सात अर्धशतक शामिल रहे। वनडे इंटरनेशनल में श्रेयस अय्यर ने 48.52 की औसत से 1452 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 13 अर्धशतक निकले। टेस्ट क्रिकेट में श्रेयस के नाम पर 46.88 के एवरेज से 422 रन दर्ज हैं। श्रेयस ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शानदार शतक जड़ा था। श्रेयस अबतक टेस्ट में एक शतक और तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं।
An aggressive batter & a livewire on the field! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) December 6, 2022
Birthday wishes to @ShreyasIyer15 👏 🎂#TeamIndia pic.twitter.com/nCKEWtzqZn
जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में बनाई थी हैट्रिक
भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज 28 साल के हो गए। उनका जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में हुआ था। वह मौजूदा समय में टीम के सबसे अहम गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह अबतक भारत के लिए 72 वनडे, 60 टी20 और30 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जहां वनडे इंटरनेशनल मैचों में बुमराह ने 121 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 70 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही टेस्ट मैचों में बुमराह के नाम 128 विकेट दर्ज हैं। सितंबर 2019 में जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक बनाई थी। वह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। बुमराह दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और भारत में एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनाम कर चुके हैं।
1⃣6⃣2⃣ international games 👌
— BCCI (@BCCI) December 6, 2022
3⃣1⃣9⃣ international wickets 👍
One of the three #TeamIndia cricketers to pick a Test hat-trick 🙌
Here's wishing @Jaspritbumrah93 - one of the finest modern-day pacers - a very happy birthday 👏 🎂 pic.twitter.com/4iwSyhks05
करुण नायर तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय
जोधपुर में जन्मे करुण नायर मूलत: कर्नाटक के हैं। 31 साल के करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। हालांकि, करुण नायर को भी लगातार मौके नहीं मिले और वह टीम से बाहर होते चले गए। नायर ने छह टेस्ट में 62.33 के औसत से 374 रन बनाए हैं। वहीं, दो वनडे में उनके बल्ले से 46 रन निकले हैं।करुण नायर आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे।
आरपी सिंह ने भी किया था कमाल
रायबरेली में जन्मे आरपी सिंह आज 37 साल के हो गए। उत्तर प्रदेश के इस तेज गेंदबाज को 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला। वह अपने पहले ही मैच में 'मैन ऑफ द' मैच रहे। 2007 में पहले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को चैम्पियन बनाने में आरपी की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। आरपी ने 14 टेस्ट मैचों में 40 विकेट चटकाए। पारी में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी- 5/59 रही। इसके अलावा 58 वनडे में उन्होंने 69 और 10 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 15 विकेट झटके।
ये भी पढ़ें : BWF World Tour Finals : 'उम्मीद करता हूं कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा', विश्व टूर फाइनल्स में छाप छोड़ने उतरेंगे एचएस प्रणय