बाजपुर: काम से घर लौट रही युवती से छेड़छाड़ करने वाला युवक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

बाजपुर, अमृत विचार। बाजपुर में देर सायं काम से घर लौट रही एक युवती को युवक परेशान करने लगा। आरोपी युवती से उसका मोबाइल नंबर व जबरदस्ती बाइक में बैठाने का प्रयास करने लगा। इसपर जब युवती ने बचाव किया तो आसपास मौजूद राहगीरों ने मनचले को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नगरपालिका क्षेत्र के तहत युवती ने तहरीर में कहा कि वह एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर काम करती है। पिछले 3-4 दिनों से काम पर आते-जाते समय एक अज्ञात युवक उसका पीछा कर रहा था। आरोप है कि सोमवार सायं करीब छह बजे काम से घर लौटते वक्त आरोपी ने उसका रस्ता रोक लिया और मोबाइल नंबर मांगने लगा। युवती ने मना किया तो वह उसे जबरन बाइक पर बैठाने लगा।

युवती ने विरोध किया तो वहां से गुजर रहे दो युवकों ने आरोपी युवक को दबोच लिया। जिसके बाद वह उसे पुलिस के पास ले गए। पूछताछ में पता चला कि युवक समुदाय विशेष से ताल्लुक रखता है। घटना की जानकारी मिलने पर विहिप जिला मंत्री यशपाल राजहंस, गणेश यादव आदि भी कोतवाली पहुंच गए और इस घटना पर रोष प्रकट करते हुए इस तरह के मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की। 

संबंधित समाचार