बलिया: दलित युवती से दुष्कर्म के आरोप में पड़ोसी युवक गिरफ्तार
बलिया। बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में एक दलित युवती से दुष्कर्म के आरोप में उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने दर्ज प्राथमिकी के हवाले से बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 23 वर्षीय एक दलित युवती के साथ उसके पड़ोसी धीरेंद्र सिंह ने चार दिसंबर की रात उसके घर में घुसकर बलात्कार किया था।
घटना के समय युवती घर में अकेले थी और उसके सभी परिजन किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे। उन्होंने बताया कि युवती की तहरीर पर धीरेंद्र सिंह के विरुद्ध बलात्कार के आरोप तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति कानून की सुसंगत धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-डॉ बी.आर. आंबेडकर पुण्यतिथि: परिनिर्वाण दिवस पर BSP सुप्रीमो मायावती ने दी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि
