आप सरकार पर उंगली उठाने से पहले मजीठिया अपने दामन में झांकें : मलविन्दर सिंह कंग
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) ने गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी पर सवाल उठाने पर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता बिक्रम मजीठिया पर सोमवार को निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि आप सरकार पर सवाल उठाने से पहले वह ड्रग माफिया के साथ अपने संबंधों पर स्पष्टीकरण दें।
आप प्रवक्ता मलविन्दर सिंह कंग ने यहां प्रेस सम्मेलन में कहा कि नशे के मामले में मजीठिया जमानत पर बाहर हैं, बरी नहीं हुए इसलिए उन्हें लोगों की भारी बहुमत से चुनी हुई सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने का कोई नैतिक आधार नहीं है।
कल मजीठिया ने गोल्डी बराड़ की अमेरिका में गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री पर ‘झूठ‘ बोलने का आरोप लगाया था। कंग ने आरोप लगाया कि शिअद के 10 साल के शासन के दौरान इन लोगों ने नशा तस्करों, गिरोहबाजों और माफिया को संरक्षण दिया गया।
आप प्रवक्ता ने मजीठिया को कुख्यात ड्रग माफिया सतप्रीत सिंह उर्फ सत्ता, अमरिंदर सिंह उर्फ लाड्डी के साथ अपने संबंधों के बारे में बताने की चुनौती दी और कहा कि जब वह पंजाब में अकाली-भाजपा शासन के दौरान मंत्री थे तो वह उनके साथ कारों में क्यों सवार होते थे? उन्होंने कहा कि यह हास्यास्पद है कि श्री मजीठिया एक कुख्यात गैंगस्टर के बयान का समर्थन कर रहे हैं और पंजाब के मुख्यमंत्री के बयान पर सवाल उठा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया में एक वीडियो आया है, जिसमें गोल्डी बराड़ ने दावा किया है कि वह गिरफ्तार नहीं हुआ, हालांकि इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है।
कंग के आरोपों के जवाब में शिअद के प्रवक्ता एवं कानूनी सलाहकार वकील अर्शदीप सिंह कलेर ने दोहराया कि मुख्यमंत्री के दावे के बाद से जहां गोल्डी बराड़ के इंटरव्यू सामने आये हैं वहीं देश के विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय या पंजाब के पुलिस महानिदेशक की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, जो मुख्यमंत्री के दावे की पुष्टि कर सके।
उन्होंने कहा कि अमरीकी एजेंसियों ने भी ऐसे दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की है। उन्होंने कंग के शिअद शासन में गिरोहबाजों को संरक्षण देने के आरोप में कहा कि आप नेता को याद रखना चाहिए कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने की है जो दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है जो अरविंद केजरीवाल की आप सरकार के सीधे नियंत्रण में है।
मजीठिया पर आरोपों को लेकर शिअद प्रवक्ता ने कहा कि आप नेता यह भी भूल रहे हैं कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल अदालत में लिखित रूप से माफी मांग चुके हैं। शिअद प्रवक्ता ने आप प्रवक्ता की मजीठिया की जमानत पर टिप्पणी को लेकर कहा कि यह अदालत की अवमानना है और इस बारे में कानूनी विकल्पों पर विचार किया जाएगा।
कलेर ने यह भी कहा कि प्रदेश में नशा हर जगह उपलब्ध है और अपनी विफलताएं छिपाने के बजाय या सुधारात्मक उपाय करने के बजाय आप सरकार पिछली सरकारों पर ठीकरा फोड़ना चाहती है।
