बाराबंकी : भाकियू का डेरा डालो आंदोलन शुरू
अमृत विचार, कोठी/ बाराबंकी । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने सीएचसी पर फैली अनियमितताओं तथा डॉक्टरों का स्टाफ बढ़ाने को लेकर डेरा डालो घेरा डालो के आंदोलन को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूर्व में दिए गए निश्चित समय के अनुसार भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष देशराज रावत जिला उपाध्यक्ष राजेश की अगुवाई में डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन नारेबाजी के साथ शुरू किया। ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कोठी सीएचसी पर व्यवस्थाएं बहुत हैं यहां से जिला मुख्यालय पहुंचने में काफी समय लगता है।
जिससे मरीज निजी अस्पतालों में इलाज कराते हैं। जो बहुत महंगा पड़ जाता है। जबकी सरकार अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है। किंतु यह अधिकारियों की लापरवाही के चलते व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। इसलिए उच्च अधिकारियों को 8 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए कहा गया था। जिसमें जनता का हित था किंतु अधिकारी इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। इसलिए सीएचसी गेट पर डेरा डाल दिया गया है।
सीएचसी अधीक्षक सिद्धौर डॉ हरप्रीत सिंह ने बताया सीएचसी कोठी के अधीक्षक डॉ संजीव को लेकर धरना प्रदर्शन अस्थल पर भारतीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर उनकी मांगों को पूरा करने के लिए कुछ समय मांगा गया था।
परंतु कार्यकर्ताओं ने कहा की महिला चिकित्सक फार्मासिस्ट और यहां बाबू की तुरंत तैनाती की जाए। इस बात से अधिकारियों को अवगत जा रहा है। मांग पूरा होते ही कार्यकर्ता धरना समाप्त कर देंगे। इस मौके पर हौसला प्रसाद, लायकराम, मुन्नालाल ,राममदन, आजाद, बृजपाल, राम तीरथ, जाकिर अली, गंगा प्रसाद सहित तीन दर्जन कार्यकर्ता मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमुख सचिव ने भेजा बधाई संदेश