बाराबंकी: चेयरमैन पद के आरक्षण घोषित, दिग्गजों के लड़ने का रास्ता साफ

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अनुसूचित जाति को नहीं मिली कोई सीट, सामान्य महिला को भी स्थान नहीं

अमृत विचार, बाराबंकी। स्थानीय निकाय के चेयरमैन पद के आरक्षण सोमवार को घोषित कर दिए गए। घोषित आरक्षण दिग्गजों के मन मुताबिक ही हुआ है। नगर पालिका परिषद नवाबगंज बाराबंकी एक बार फिर अनारक्षित घोषित हो गई है। इसके साथ ही वर्तमान चेयरमैन के परिवार के ही किसी सदस्य के द्वारा भाजपा उम्मीदवार बनने की संभावना बढ़ गई है। पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित होने का मंसूबा पाले विपक्ष के संभावित उम्मीदवारों की उम्मीद पर पानी फिर गया है।

सोमवार को देर शाम घोषित किए गए आरक्षण में नवाबगंज नगर पालिका को अनारक्षित घोषित किया गया है। इसके अलावा नगर पंचायत देवा, रामनगर, हैदर गढ़ , फतेहपुर,  बंकी , जैदपुर दरियाबाद बेलहरा सुबह और सतरिख को भी अनारक्षित घोषित किया गया है।  जिले की 14 नगर पंचायतों में से किसी को भी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नहीं किया गया है। 

अनुसूचित जाति महिला के लिए भी कोई सीट आरक्षित नहीं की गई है। रामसनेहीघाट और टिकैतनगर नगर पंचायत को उम्मीद के मुताबिक अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। महिलाओं की बात करें तो सिद्धौर की एकमात्र नगर पंचायत सीट को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है। सामान्य महिला के लिए कोई भी सीट आरक्षित नहीं की गई है।

आरक्षण सूची से किसी भी क्षेत्र में किसी भी नगर पंचायत अध्यक्ष को चुनौती मिलती हुई नहीं दिख रही है। सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों के चेयरमैन एक बार फिर चुनाव लड़ सकेंगे। इसके साथ ही आरक्षण के सहारे बदलाव की उम्मीद पाले लोगों की उम्मीद को भी झटका लगा है। सत्तारूढ़ दल के साथ-साथ विपक्ष भी घोषित आरक्षण में अपनी जीत देख रहा है।

ये भी पढ़ें-बाराबंकी: एसपी ने 24 पुलिस उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले, जानिए कहां मिली नई तैनाती        

संबंधित समाचार