बरेली: निरीक्षण में गैर हाजिर मिले 12 बीएलओ, नोटिस जारी
तीन दिन में देना होगा नोटिस का जवाब, सिटी मजिस्ट्रेट के निरीक्षण में मिले थे अनुपस्थित
अमृत विचार, बरेली। विधानसभा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत बूथों पर लगने वाले शिविरों से गैरहाजिर मिले 12 बीएलओ को नोटिस जारी की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट ने स्पष्टीकरण तलब करते हुए तीन दिन में जवाब मांगा है।
ये भी पढ़ें - बरेली: बत्तख पालन से किसानों की हो रही दोगुनी आय
अभियान के तहत बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं। वहीं, बूथों पर विशेष अभियान के तहत अलग-अलग तिथियों में शिविर लगाकर वोटर बनाए जाते हैं। इसके लिए बूथों पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई जाती है, लेकिन बीएलओ ड्यूटी कागजों में ड्यूटी लगाकर मौके से नदारद रहते हैं।
रविवार को सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता के कई बूथों के निरीक्षण में 12 बीएलओ गैर हाजिर मिले थे। गैर हाजिर बीएलओ में सतीश कनौजिया, रेखा सक्सेना, अक्षय राेहतगी, शफवतयार खां, कृष्णपाल, शैलेश कुमार, मोहित कुमार, मीनू सक्सेना, अजयवीर सिंह समेत अन्य शामिल थे।
इन सभी को सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से नोटिस जारी कर दी गई है। सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि, गैर हाजिर मिले सभी 12 बीएलओ को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। तीन दिन के अंदर जवाब देना होगा। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: सीबीएसई की एक जनवरी से शुरू होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं