हल्द्वानी: एससी-एसटी व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को निशुल्क कोचिंग देगा सेवायोजन विभाग

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सेवायोजन विभाग की ओर से अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को समूह ग की परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। 
 

नगर सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा ने बताया कि सेवायोजन विभाग की ओर से अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए हिंदी आशुलिपि एवं टंकण लिपिकीय व्यवसाय के लिए एक जनवरी 2023 से सत्र शुरू होगा। अभ्यर्थी इसमें प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा नगर सेवायोजन कार्यालय हल्द्वानी स्थित शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केंद्र में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ी जाति के इंटरमीडिएट उत्तीर्ण 18 से 30 आयु वर्ग के अभ्यर्थियों को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसमें अभ्यर्थियों को एक वर्षीय हिंदी आशुलिपि, छह माह का हिंदी टंकण लिपिकीय व्यवसाय तथा प्रतियोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।

वोरा ने बताया कि जनवरी 2023 से शुरू होने वाले नए सत्र में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 20  दिसंबर 2022 तक आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त कर सकते है, आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2022 तक जमा कर सकते है।

संबंधित समाचार