संभल: फसल की रखवाली करने जा रहे किसान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के असदपुर में रात में लावारिस पशुओं से फसल की रखवाली करने जा रहे किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

थाना क्षेत्र के गांव असदपुर निवासी विजयपाल (52) गांव में स्थित डाकखाने में पोस्टमैन थे। उन्हें अनियमितताओं के चलते 2015 में निलंबित कर दिया था। तभी से वह खेती कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। रविवार देर रात वह लावारिस पशुओं से अपनी फसल की रखवाली करने खेत पर जा रहे थे।

घर से निकलकर वह पैदल गांव में ही नरोरा जुनावई मार्ग पर पहुंचे। तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। तभी आसपास के लोगों की नींद खुल गई और उन्होंने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

वहां चिकित्सकों ने देखते ही विजयपाल को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में ले लिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

ये भी पढ़ें:- संभल: गन्ने के खेत में पेड़ से लटका मिला किसान का शव, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार