नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष दोबारा निर्वाचित होने पर फारूक अब्दुल्ला को डीएपी प्रमुख आजाद ने दी बधाई
On
जम्मू। डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष के तौर पर फारूक अब्दुल्ला के दोबारा निर्वाचित होने को लेकर सोमवार को उन्हें बधाई दी। अब्दुल्ला को एक और कार्यकाल के लिए सोमवार को नेकां का अध्यक्ष चुना गया।
आजाद ने 85 वर्षीय अब्दुल्ला के बेहतर स्वास्थ्य और जम्मू-कश्मीर की राजनीति में उनकी लंबी पारी की कामना की। आजाद ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं नेकां अध्यक्ष दोबारा चुने जाने पर अब्दुल्ला को बधाई देता हूं। चूंकि वह फिर से पार्टी अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं, इसलिये मुझे यकीन है कि जम्मू-कश्मीर की राजनीति फले-फूलेगी और लोकतांत्रिक दायरे का विस्तार होगा।’’
ये भी पढ़ें - गहलोत की मीडिया को चेतावनी: यदि ऐसी यात्रा आप नहीं दिखाएंगे तो नहीं करेंगे अपना कर्तव्य पूरा