हरदोई: जिले में नहीं थम रहीं चोरी और छिनैती की घटनाएं, पुलिस को रोज चुनौती दे रहे अपराधी
मेडिकल कालेज बना चोरों का ठिकाना
.jpg)
हरदोई, अमृत विचार। दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए रिपोर्ट बनवाने के लिए मेडिकल कालेज पहुंचें युवक की बाइक वहां से ऐसी चोरी हुई,जैसे आंखों से सुर्मा। सुरक्षा गार्डों की मुस्तैदी के बीच अंदर से दिनदहाड़े बाइक का चोरी हो जाना अपने आप में अनसुलझा सवाल खड़ा हो गया है।
बताया गया है कि मझिला थाने के पारा गांव निवासी अंकित कुमार पुत्र राकेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि सोमवार को वह दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ की रिपोर्ट लगवाने के लिए मेडिकल कालेज पहुंचा। उसने अपनी प्लेटिना बाइक नंबर यूपी-30/एके/0398 वहीं मेडिकल कालेज के अंदर स्टैण्ड पर खड़ी कर पर्चा बनवाने लगा। इसी बीच उसकी बाइक वहां से चोरी हो गई। उसने इधर-उधर काफी तलाश किया, लेकिन उसकी बाइक का कुछ भी पता नहीं चला। दी गई तहरीर पर रेलवेगंज पुलिस चौकी की पुलिस छानबीन करने में जुट गई है।
कैनाल रोड पर खड़े युवक से बाइक सवारों ने छीना मोबाइल
शहर में एक बार फिर झपट्टा मार लूट हो गई। बाइक सवार लुटेरे सड़क के किनारे खड़े युवक के हाथ से उसका मोबाइल छीन कर भाग निकले। पुलिस का कहना है कि सर्विलांस की मदद से छानबीन की जा रही है। इससे पहले भी शहर में इसी तरह के मामले सामने आ चुके हैं।
बताया गया है कि रविवार की रात में चंदीपुरवा निवासी शुभांकर गुप्ता कैनाल रोड पर एक नर्सिंग होम के बाहर सड़क के किनारे खड़ा हुआ था। इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन लोग उसके सामने से निकले और झपट्टा मार कर शुभांकर गुप्ता के हाथ से उसका मोबाइल लूट कर जिंदपीर चौराहे की तरफ भाग निकले। शुभांकर का कहना है कि देर रात को उसका मोबाइल डा.तोमर वाली गली की लोकेशन बता रहा था। लेकिन जब छानबीन की गई तो वहां कोई सुराग नहीं लगा। उसने जेल पुलिस चौकी में तहरीर दी है।इस बारे में पुलिस का कहना है कि सर्विलांस की मदद ली जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें-उन्नाव: किसान के बेटे ने सदर विधायक व उनके ब्लाक प्रमुख भाई पर लगाये गम्भीर आरोप, VIDEO VIRAL