गौतम बुद्ध नगर: साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड सैन्यकर्मी और इंजीनियर से ठगे तीन लाख रुपए

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गौतम बुद्ध नगर। नोएडा में साइबर अपराधियों ने एक सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी से 1.84 लाख रुपए और एक इंजीनियर से 1.05 लाख रुपए ठग लिए। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 19 में रहने वाले सेवानिवृत्त कर्नल बृजेश कुमार सती ने शिकायत दर्ज कराई कि 30 नवंबर को उनके फोन पर एक संदेश आया था, जिसके बाद उनके खाते से अचानक पैसे कटने लगे।

उन्होंने बताया कि उनके पास ना तो कोई फोन आया, ना ही कोई लिंक आया, लेकिन उनके खाते से अचानक पैसे कट गए। उन्होंने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत तत्काल संबंधित बैंक से की। इस बीच, थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर 44 में रहने वाले इंजीनियर प्रकाश से केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) अद्यतन करने का झांसा देकर 1.05 लाख रुपए ठगे गए।

उन्होंने बताया कि प्रकाश के पास कुछ दिन पहले बैंक खाता ब्लॉक (अवरुद्ध) करने का संदेश आया और खाते को दोबारा से चालू करने के लिए संदेश में दिए गए लिंक को क्लिक करने को कहा गया। बालियान ने बताया कि प्रकाश के फोन पर संदेश बैंक के नाम से आया था और जैसे ही उसने लिंक को खोला, उसके खाते से 1,05,000 रुपए निकाल गये। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर लिए हैं और वह जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:-गौतम बुद्ध नगर: उद्योग के लिए आवंटित जमीन पर वाणिज्यिक गतिविधियां चलाने वालों को नोटिस जारी

संबंधित समाचार