हल्द्वानी: सट्टा लगाते पकड़ा गया रेलवे कर्मी, नगदी बरामद
हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने एक सटोरिये को हजारों की नगदी व सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी रेलवे में संविदा कर्मी है।
काठगोदाम की चीता मोबाइल बीती रात गश्त पर थी। सट्टे की सूचना पर पुलिस ने गौला बैराज के पास छापा मारा। जहां एक युवक लोगों को सट्टे के लिए उकसाता मिला। इस पर उसे दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से 2390 रुपए व सट्टा पर्ची मिली।
आरोपी ने अपना नाम आसिफ पुत्र हिप्पी खान निवासी गौला बैराज को बताया। पकड़ा गया सटोरिया रेलवे का संविदा कर्मी है। वह लंबे समय से सट्टे के धंधे में संलिप्त था। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी सट्टे की खाईबाड़ी में जेल जा चुका है।
