बरेली: बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन की मौत, CM के आने की चल रही थी तैयारी
बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बरेली में जनसभा को संबोधित करने बरेली आ रहे हैं। जिसको लेकर विद्युत लाइन दुरुस्त करने व सड़को को सही करने का काम जोरों से चल रहा है। जिसको लेकर आज विद्युत विभाग द्वारा कमल टॉकिज लाइन पर तारों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा था। इस दौरान विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। चौकी चौराहे वाली रोड पर जाने वाले पोल पर विभाग का अस्थाई कर्मचारी लाइन सही करने को चढ़ा और करंट की चपेट में आकर गिर गया।
ये भी पढे़ं- बरेली: CM योगी के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर, जायजा लेने पहुंचे DM-SSP
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उसे सड़क पर तड़पता छोड़कर वहां से जाना उचित समझा। जिससे उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई। उसके साथ काम करने वाले साथी कर्मचारियों ने विभाग के अधिकारियों को फोन कर घटना से अवगत कराया। लेकिन काफी देर तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो कर्मचारियों ने सड़क पर जाम लगा दिया। मृतक के परिजनों को पता चला तो घर में कोहराम मच गया।
मौके पर पहुंचे मृतक के भाईयों ने विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू दी। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंच गए। काफी समझाने के बाद कर्मचारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया। वहां लगे जाम से तब जाकर लोगों को छुटकारा मिला।
थाना बिथरी चैनपुर के गांव गोपालपुर नगरिया निवासी रामभरोसे का 27 वर्षीय बेटा कैलाश कुमार सिविल लाइन उपकेंद्र तीन में लाइनमैन के पद पर संविदा कर्मचारी के रूप में तैनात था। सात तारीख को बरेली कॉलेज के मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करने आ रहे थे। जिसको लेकर आज वह अधिकारियों के साथ लाइन को दुरूस्त करा रहा था।
दोपहर लगभग 3 बजकर 15 मिनट पर वह प्रभा टाकिज से चौकी चौराहा पर जाने वाली रोड पर लाइन को सही करने के लिए चढ़ा तब शटडाउन होने के बाद भी अचानक लाइन शुरू कर दी गई। जिससे कैलाश करंट की चपेट में आ गया और सड़क पर गिर गया। इस दौरान वहां मौजूद अधिकारी काम छोड़कर भाग गए।
वहीं साथी कर्मचारियों ने उसे जब देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। तुरंत ही कर्मचारियों ने विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी। लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे और कर्मचारियों ने सड़क पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना पर कोतवाली हिमांशु निगम, सीओ स्वेता कुमारी यादव, एडीएम सिटी रामदुलारे पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट आदि मौके पर पहुंच गए।
कर्मचारियों ने काफी देर तक सड़क पर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके बाद अधिकारियों के समझाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के भाईयों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के भाई आकाश ने बताया डेढ़ साल पहले कैलाश की शादी हुई थी। परिवार में दो बच्चे व पत्नी आरती को छोड़ गया है।
बगैर सेफ्टी किट के कर रहे थे कर्मचारी काम
कैलाश के साथ चार और कर्मचारी काम कर रहे थे। लेकिन विभाग ने किसी के लिए भी सेफ्टी किट उपलब्ध नहीं कराई थी। अगर वह लोग सेफ्टी किट पहने होते तो शायद कैलाश की जान नहीं जाती। वहीं कर्मचारियों ने कोरियर सैल्यूशन कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कंपनी ने अभी तक कर्मचारियों के 55 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है। कर्मचारियों का आरोप है कि बात-बात पर निकालने की धमकी देते हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: सड़क पर मुसीबत बनी डग्गामार बस का पहिया निकला, कई घायल