बरेली: CM योगी के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर, जायजा लेने पहुंचे DM-SSP

बरेली: CM योगी के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर, जायजा लेने पहुंचे DM-SSP

बरेली, अमृत विचार। सात दिसंबर को जिले में आ रहे मुख्यमंत्री योगी जनसभा को संबोधित करने बरेली आ रहे है। वह इस जनसभा को बरेली कॉलेज में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। केवल मंगलवार का दिन शेष है। जिसको लेकर सोमवार को जिलाअधिकारी शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया समेत तमाम अधिकारी मौका मुआयना करने पहूंचे।

ये भी पढ़ें- बरेली: सड़क पर मुसीबत बनी डग्गामार बस का पहिया निकला, कई घायल

साथ ही मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान जनता को जनसभा में पहुंचने की कोई दिक्कत न हो इस पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान बरेली कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी राय भी मौजूद रहे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए हेलीपैड बनाने को लेकर संशय बन गया है। इसमें बदलाव होने के भी संकेत नजर आ रहे हैं।

विभागीय जानकारों के अनुसार पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर से उतरना था, लेकिन एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल की दूरी करीब 12 किलोमीटर होने की वजह से सुरक्षा के लिहाज से इसमें बदलाव किया जा सकता है। सोमवार को अफसरों के बीच हेलीपैड तय करने को लेकर विचार विमर्श हो रहा है। हालांकि, अभी हेलीपैड स्थल फाइनल नहीं हो सका है।

बरेली के हॉकी ग्राउंड, पुलिस लाइन या फिर एक और अन्य स्थान पर हेलीपैड बनाया जा सकता है। ऐसी संभावनाएं नजर आ रही हैं। देर शाम तक हेलीपैड फाइनल हो सकता है। फिलहाल अभी अफ़सर इस मसले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: मुस्लिम महिलाएं टिकट लेकर इलेक्शन न लड़ें, मौलाना शहाबुद्दीन ने भी किया इमाम शब्बीर अहमद के बयान का समर्थन

ताजा समाचार

अलीगढ़: खंडहर में बेहोश मिलीं मेरठ की दो नाबालिग लड़कियां, बंधे हुए थे हाथ-पैर, जानिए पूरा मामला
Kanpur: सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल के स्थापना दिवस पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खान ने बच्चों को दिया एकाग्रता का संदेश
बलिया: नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर मांगी 10 करोड़ रुपये की रंगदारी
पीलीभीत: ग्रामीण से बोले मिल जाएगा कॉमर्शियल बिजली कनेक्शन...ठगे 2.40 लाख रूपये
लक्ष्य तय करने से मिलेगी सफलता: रामचंद्र
पीलीभीत: 500 रूपये की चोरी में किसी ने दे दी पांच लाख की सूचना..फिर दौड़े जिम्मेदार