यूपी उपचुनाव: ड्रोन कैमरों से होगी चुनाव क्षेत्रों की निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए असामाजिक तत्वों पर भी नजर

लखनऊ, अमृत विचार। मैनपुरी लोकसभा और रामपुर व खतौली विधानसभा उप चुनाव में सोमवार को होने वाले मतदान को लेकर परिंदा पर न मार सकने जैसी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। विपरित हालातों से निपटने को भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। संवेदनशीलता के लिहाज से मैनपुरी व रामपुर पर प्रशासन का खास फोकस है। संबंधित प्रशासन कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर यहां निगरानी बनाये हुए है। इन दो जगहों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की अपेक्षाकृत ज्यादा तैनाती की गई है। मतदान केंद्र व उसमें बने बूथ तक अर्धसैनिक बल के घेरे में होगा। मतदान केंद्रों पर दूसरे जिलों से आये पुलिस कर्मियों की ही ड्यूटी लगाई गई है। स्थानीय पुलिस को बाहरी क्षेत्रों में लगाया गया है।

हालांकि पुलिस मुख्यालय ने आधिकारिक तौर पर सुरक्षाबलों की तैनाती संख्या समेत नहीं जारी की है। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की दिशा में असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है। इसके लिए ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। सीमा क्षेत्र सील रहेंगे। यहां तैनात पुलिस बल की कड़ी पूछताछ के बाद ही आवा-जाही की अनुमति रहेगी।

इसके अलावा पूरे मतदान क्षेत्रों में जगह-जगह बैरियर बनाए गए हैं। वहां जांच-पड़ताल के लिए स्थानीय पुलिस मुस्तैद रहेगी। इलाके को जोन-सेक्टर में बांटकर पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की ड्यूटी लगाई गयी है। उन्हें लगातार भ्रमण पर रहने के निर्देश है।

ये भी पढ़ें-लखनऊ: नहीं रहे प्रख्यात रंगकर्मी विष्णु त्रिपाठी 'लंकेश', कैंसर से थे पीड़ित        

संबंधित समाचार