रामनगर: सड़क हादसे में पूर्व सैनिक की मौत  

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

रामनगर, अमृत विचार। जिले में शनिवार की देर रात विवाह समारोह से लौट रहे पूर्व सैनिक की सड़क हादसे में मौत हो गयी। शनिवार की रात नंबरदार पुरी हल्दुआ निवासी जेएस रावत 65 वर्ष बाइक से रामनगर एक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे।  वापसी में घर लौटे समय रिलायंस पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी।

गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। मगर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि जेएस रावत कुछ वर्ष पूर्व ही आसाम रायफल्स में सूबेदार मेजर के पद से रिटायर हुए थे। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद  परिजनों को सौंप दिया है। तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उधर देर शाम परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

संबंधित समाचार