बहराइच: सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग मना किसान पीजी कॉलेज का वार्षिक समारोह

छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने आगंतुकों का मन मोहा

बहराइच: सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग मना किसान पीजी कॉलेज का वार्षिक समारोह

अमृत विचार, बहराइच। किसान पीजी कॉलेज का वार्षिक सांस्कृतिक समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मना। छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों ने आगंतुकों का मन मोहा जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने छात्र-छात्राओं से विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे और उसका सही उत्तर देने पर उन्हें नगद धनराशि से पुरस्कृत भी किया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक जटाशंकर सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर किया। छात्रा भारती मिश्रा और एनसीसी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, सपना चौधरी, अंशिका श्रीवास्तव भारती मिश्रा, हरप्रीत कौर तथा यशस्वी श्रीवास्तव ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दिशा तिवारी के एकल नृत्य से हुई। इसके बाद शालिनी द्विवेदी ने एकल नृत्य महिषासुरमर्दिनि, विशाल त्रिपाठी ने वक्त का यह परिंदा रुका है कहां एकल गायन, प्रिया यशराव, दीना भारती, वंशिका, रंजना, निशी और कैसर ने मोबाइल के उपयोग और दुरुपयोग पर नाटक प्रस्तुत किया। 

प्रबंध समिति के अध्यक्ष जटाशंकर सिंह, सचिव मेजर डॉक्टर एस पी सिंह तथा हुजूरपुर के ब्लाक प्रमुख और प्रबंध समिति के सदस्य अजीत प्रताप सिंह ने बच्चों को आशीर्वचन प्रदान किया। प्राचार्य डॉ विनय सक्सेना ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम को संपन्न कराने में सांस्कृतिक समारोह समिति के संयोजक डॉ ओपी सोनी, सह संयोजक डॉ मोहम्मद उस्मान, समिति सदस्य रीता सिंह, डॉ अर्चना निगम, डॉ तस्लीम फातिमा जैदी, ज्योति रस्तोगी, सविता वर्मा, साधना सिंह तथा कार्यालय अधीक्षक राजवंत सिंह, समिति शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सक्रिय योगदान रहा।

ये भी पढ़ें -  अयोध्या: उप निदेशक कृषि ने किसान चौपाल में दिए बेहतर खेती से जुड़े टिप्स

ताजा समाचार