आजमगढ़: बैंक के सेवा केंद्र का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए लाखों रुपये, पुलिस लगा रही सुराग    

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आजमगढ़, अमृत विचार। निजामाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में चोरों ने यूबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़ा। इस दौरान चोरों के हाथ लगभग नौ लाख रुपये लगे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जिला मुख्यालय से डाग स्क्वायड के साथ फोरेंसिक टीम को बुलाकर चोरों का सुराग लगाने के प्रयास में जुट गई है।

निजामाबाद थाना क्षेत्र के नंद नगर बाजार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने भोला नाथ सिंह पुत्र मिल्लू सिंह निवासी मुनिया मकदूमपुर ने यूनियन बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोल कर रखा है। बीती शाम बैंक से 6,00000 रुपये निकालकर वितरण करने के लिए वह रखे थे। जिसमें से उन्होंने 105000 का वितरण किया था। बाकी शेष रुपए वह अपने काउंटर में रखे हुए थे। शनिवार की रात शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने काउंटर में रखे सारे रुपये निकाल लिए।

ये भी पढ़ें -  बलिया: उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर छात्रों ने समाप्त किया धरना

संबंधित समाचार