बलिया: उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर छात्रों ने समाप्त किया धरना 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रसड़ा/ बलिया, अमृत विचार। मथुरा महाविद्यालय के प्रांगण में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रनेताओं की ओर से किया जा रहा आंदोलन को शनिवार देर शाम को उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर समाप्त हो गया।

छात्र छात्रसंघ को बहाल करने की मांग पर अड़े हुए थे। अनशनकारियों को चुनाव की तिथि जल्द घोषित करने का आश्वासन देकर उपजिलाधिकारी सर्वेश यादव, कोतवाली प्रभारी हिमेंद्र सिंह ने जूस पिलाया और अनशन तुड़वाया। छात्रनेताओं ने पत्रक सौंपकर चेताया कि यदि एक सप्ताह के अंदर चुनाव की तिथि घोषित नहीं की जाती है तो वह दोबारा आंदोलन शुरू करने को बाध्य होंगे। 

ये भी पढ़ें -  फरवरी में कांग्रेस का अधिवेशन, खड़गे ने नेताओं की जवाबदेही सुनिश्चित करने पर दिया जोर

संबंधित समाचार