अयोध्या: खाकी वाले गुरुजी के स्कूल में बच्चों को बांटे गए स्वेटर
अमृत विचार, अयोध्या। खाकी वाले गुरुजी के नाम से विख्यात सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव की ओर से मलिन बस्ती जयसिंहपुर वार्ड में गरीब व असहाय बच्चों के लिए खोले गए स्कूल में बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया। श्री गजानन महाराज संस्थान के सचिव डॉ. सर्वेश वर्मा व अध्यक्ष डॉ. मंगला वर्मा ने सहयोगियों संग स्वेटर वितरण किया। प्रत्येक बच्चे को स्वेटर प्रदान किया गया।
स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। डा. वर्मा ने रणजीत यादव और ऋषभ शर्मा को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर संस्थान के सदस्य संतोष श्रीवास्तव दीपक पटेल समेत अन्य मौजूद रहे। स्कूल संस्थापक यादव ने सभी का आभार जताया।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पेराई ठप होने से गन्ना किसान परेशान, सड़क पर लगी ट्रैक्टर-ट्रलियों की कतार
