यूपी उपचुनाव: सपा और भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत, जानिए क्या हुई अपील
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में होने वाले उपचुनावों पर पूरे देश की नजर है। चुनाव को लेकर प्रचार की समय सीमा समाप्त हो गयी है। पांच दिसम्बर को यूपी के खतौली,रामपुर और मैनपुरी में वोटिंग होगी। इससे पहले प्रदेश के प्रमुख सियासी दल भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग में अपनी शिकायत दर्ज कराइ है। और निष्पक्ष चुनाव को लेकर अपील की है।
समाजवादी पार्टी ने पत्र देकर कहा है कि यूपी में उपचुनाव अर्धसैनिक बलों की निगरानी में कराया जाए। उसने भाजपा पर चुनावों में सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग करने ,मतदाताओं को धमकाने, सपकार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमें लगाने जैसे आरोप लगाए हैं। वहीं दूसरी तरफ सत्तारूढ़ बीजेपी की तरफ से मैनपुरी चुनाव में सपा की तरफ से गुंडागर्दी करने , फर्जी वोटिंग करवाने और मतदाताओं में भय व्याप्त करने जैसे आरोप लगे हैं। दोनों दलों ने अपनी शिकायत चुनाव आयोग को लिखित रूप में दी है और आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ: बदले गए सेतु और निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक
